सहारनपुर दंगे से 287 करोड़ का नुकसान

एसोचैम के अध्ययन में हुआ खुलासाएजेंसियां, लखनऊउत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हाल में हुए सांप्रदायिक दंगे का वहां के कारोबार पर काफी गहरा असर पड़ा है. फसाद के दौरान तोड़फोड़ और बंदी की वजह से शहर के व्यवसाय तथा संपत्ति को करीब 287 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा कराये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 6:00 PM

एसोचैम के अध्ययन में हुआ खुलासाएजेंसियां, लखनऊउत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हाल में हुए सांप्रदायिक दंगे का वहां के कारोबार पर काफी गहरा असर पड़ा है. फसाद के दौरान तोड़फोड़ और बंदी की वजह से शहर के व्यवसाय तथा संपत्ति को करीब 287 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा कराये गये एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. अध्ययन के मुताबिक, सहारनपुर में हुए दंगों के दौरान की गयी तोड़फोड़, आगजनी तथा अन्य चल-अचल संपत्ति को पहुंचे नुकसान से शहर के कारोबार को गहरा धक्का लगा है. इसमें आर्थिक नुकसान करीब 244 करोड़ रुपये का है.एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने बताया कि सहारनपुर जिले का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) करीब 8900 करोड़ रुपये है. ऐसे में हिसाब लगायें तो 10 दिन तक दंगे से गुजरने पर जिले के जीडीपी को करीब 244 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसमें जिले के कृषि, उद्योग तथा सेवा क्षेत्रों को हुई हानि शामिल है. उन्होंने बताया कि दंगों से कुटीर, लघु तथा मध्य उद्योगों (एमएसएमइ) को करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि सीमांत कामगारों को 18 करोड़ रुपये मजदूरी की हानि हुई है. इस तरह कुल नुकसान 287 करोड़ रुपये का हुआ है.अध्ययन के मुताबिक सहारनपुर में लकड़ी के फर्नीचर के निर्माण और मरम्मत, कृषि आधारित मशीनरी की मरम्मत तथा संबंधित अन्य कार्यों में लगे करीब 60 हजार दैनिक वेतनभोगी मजदूरों को दंगे की सबसे ज्यादा मार सहन करनी पड़ी है. एसोचैम के अध्ययन के मुताबिक, जिले में दंगे के दौरान कुल 17 हजार एमएसएमइ में से करीब 20 प्रतिशत इकाइयां बंद रहीं, जिससे करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. रावत ने कहा कि जिले में दंगे के बाद ज्यादातर इलाकों में औद्योगिक गतिविधियां ठप हैं. इससे न सिर्फ कारोबार को खासा नुकसान हो रहा है, बल्कि राजकोष को भी काफी हानि हो रही है. इससे दंगा प्रभावित क्षेत्रों में आर्थिक अस्थिरता फैली है. साथ ही, यह सवाल भी खड़ा हुआ है कि क्या प्रभावित लोग अब कभी सामान्य स्थिति की तरफ लौट पायेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगे तो मानो आम घटनाएं बन चुके हैं. सांप्रदायिकतथा अपराध की अन्य वारदात बेकाबू से होती दिखती हैं. खबरों पर भरोसा करें तो पिछले तीन महीने के अंदर फसाद की 600 से ज्यादा छोटी-बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version