समान शिक्षा से ही मिलेंगे समान अधिकार : ग्लैडसन
फोटो सुनील- डॉन बॉस्को में शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए मानवाधिकार पर सेमिनारलाइफ रिपोर्टर @ रांचीडॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू में मंगलवार को भी मानवाधिकार पर स्कूली शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सेमिनार आयोजित हुआ. मुख्य वक्ता ग्लैडसन डंुगडुंग ने कहा कि भारत के संविधान में जीवन, स्वतंत्रता, समानता और गरिमा के अधिकार […]
फोटो सुनील- डॉन बॉस्को में शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए मानवाधिकार पर सेमिनारलाइफ रिपोर्टर @ रांचीडॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू में मंगलवार को भी मानवाधिकार पर स्कूली शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सेमिनार आयोजित हुआ. मुख्य वक्ता ग्लैडसन डंुगडुंग ने कहा कि भारत के संविधान में जीवन, स्वतंत्रता, समानता और गरिमा के अधिकार की चर्चा है़ ये जमीनी स्तर पर तभी लागू हो सकते हैं, जब देश के सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिलेगी़ आज अमीर और मध्यम वर्ग के बच्चे निजी अंगरेजी विद्यालयों में पढ़ते हैं, जबकि गरीब परिवारों के बच्चों को खिचड़ी परोसने वाले विद्यालयों में पढ़ाया जाता है़ उन्हांेने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में सरकारी स्कूलों के बच्चे पिछड़ जाते हैं़ सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को कठोर कानून लागू कर बेहतर किया जा सकता है. यह व्यवस्था होनी चाहिए कि सभी के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़े. जो इस कानून का उल्लंघन करे, उन्हें बरखास्त किया जाये़ मुख्य वक्ता ने कहा कि आदिवासियों से जुड़े पेसा कानून, पांचवीं अनुसूची, छोटानागपुर एवं संताल परगना काश्तकारी अधिनियम व अन्य कानूनों को ज्यादातर गैर आदिवासी पसंद नहीं करते़ यह दुखद है़ आयोजन में सुजया डांगवार, सपना सुरीन, फादर अशोक कुजूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.