विद्युत तार की चपेट में आने से एक की मौत
कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के उमरी गांव में मंगलवार को विद्युत तार की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उमरी निवासी 50 वर्षीय दुखू महली समीप के बगीचा में लकड़ी तोड़ने गया था. बगीचा में 11 हजार वोल्ट का तार गया हुआ था. लकड़ी के साथ विद्युत […]
कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के उमरी गांव में मंगलवार को विद्युत तार की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उमरी निवासी 50 वर्षीय दुखू महली समीप के बगीचा में लकड़ी तोड़ने गया था. बगीचा में 11 हजार वोल्ट का तार गया हुआ था. लकड़ी के साथ विद्युत तार टूट गया. तार में करंट प्रवाहित हो रहा था. तार की चपेट में आने से दुखू महली गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में दुखू को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.