शिक्षक संघ ने मारपीट की निंदा की
रांची. एमबीए के को-ऑर्डिनेटर पर जूता फेंकने की घटना की विवि शिक्षक संघ ने निंदा की है. रूक्टा व आरसीपीजीटीए ने आपात बैठक कर घटना की निंदा की व इसकी भर्त्सना की. शिक्षकों ने इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ रांची विवि की ओर से तत्काल कार्रवाई की मांग की. इस बैठक में […]
रांची. एमबीए के को-ऑर्डिनेटर पर जूता फेंकने की घटना की विवि शिक्षक संघ ने निंदा की है. रूक्टा व आरसीपीजीटीए ने आपात बैठक कर घटना की निंदा की व इसकी भर्त्सना की. शिक्षकों ने इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ रांची विवि की ओर से तत्काल कार्रवाई की मांग की. इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ हरिओम पांडेय, डॉ अजय मलकानी, डॉ मिथिलेश, डॉ कंजीव लोचन, डॉ सुनील कुमार झा, डॉ एसएम अब्बास, डॉ एलके कुंदन, डॉ हरविंदर वीर सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ श्रवण सिंह, डॉ श्रीप्रकाश, प्रो आनंद ठाकुर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.