सभी आरोप गलत : कुमार राजा
रांची. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कहा है कि उन पर लगाये गये सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं. उन्होंने डॉ चट्टोराज के साथ कोई मारपीट नहीं की है. उनके बारे में गलत ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ चट्टोराज विद्यार्थी परिषद व भाजपा के छात्रों को […]
रांची. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कहा है कि उन पर लगाये गये सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं. उन्होंने डॉ चट्टोराज के साथ कोई मारपीट नहीं की है. उनके बारे में गलत ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ चट्टोराज विद्यार्थी परिषद व भाजपा के छात्रों को विभाग में बैठाते हैं. परिषद के ही सदस्यों से विभाग में तालाबंदी आदि कराते हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक उनकी पत्नी के वेतन काटने का सवाल है, तो यह गलत बात है. उन्हें नियम पता है कि अनुबंध पर नियुक्त लोगों को मातृत्व अवकाश में पैसा नहीं मिलता है. पत्नी अभी छुट्टी पर है. उन्होंने कहा कि झारखंड छात्र युवा मोरचा के सदस्यों ने पहले भी लिखित रूप से कुलपति को डॉ चट्टोराज द्वारा परिषद के सदस्यों को फायदा पहुंचाने की लिखित जानकारी दी थी. कल भी विवि का घेराव किया गया था.