कांग्रेस ने पदयात्रा निकाली

रेहला(पलामू). कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने व युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से कांगे्रस ने मंगलवार को पदयात्रा निकाली़ पदयात्रा की शुरुआत कांगे्रस के रेहला स्थित कार्यालय से हुआ़ ग्रामीणों को यूपीए के द्वारा किये गये विकास योजनाओं की जानकारी व कांगे्रस के नीति सिद्घांतांे के बारे में बताया गया़ पदयात्रा का नेतृत्व लातेहार जिला प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

रेहला(पलामू). कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने व युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से कांगे्रस ने मंगलवार को पदयात्रा निकाली़ पदयात्रा की शुरुआत कांगे्रस के रेहला स्थित कार्यालय से हुआ़ ग्रामीणों को यूपीए के द्वारा किये गये विकास योजनाओं की जानकारी व कांगे्रस के नीति सिद्घांतांे के बारे में बताया गया़ पदयात्रा का नेतृत्व लातेहार जिला प्रभारी सह वरीय कांगे्रसी नेता अमृत शुक्ला ने किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि विश्रामपुर कांगे्रस का पुराना गढ़ रहा है. हमसबांे को यह विश्वास है कि आगामी विस चुनाव में भी यहां की जनता कांगे्रस का साथ देगी़ पदयात्रा मंे आत्मानंद चौबे, जहांगीर अंसारी, तैहरूण बीबी, भूषण शुक्ला, राजमणि विश्वकर्मा, अलीम अंसारी, नेयाजुद्दीन अंसारी, कन्हाई मेहता, शैलेंद्र शुक्ला, ओमकरण तिवारी, इरशाद अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version