profilePicture

बिजली की आंख मिचौनी से लोग त्रस्त….ओके

फोटो :- खलारी. जेएसइबी के कमांड एरिया में रहनेवाले लोग बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं. जेएसइबी का नाम बदल कर ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड कर दिया गया है, लेकिन विभाग की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है. सीसीएल का कमांड एरिया जहां बिजली से जगमग रहता है, वहीं जेएसइबी के कमांड एरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

फोटो :- खलारी. जेएसइबी के कमांड एरिया में रहनेवाले लोग बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं. जेएसइबी का नाम बदल कर ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड कर दिया गया है, लेकिन विभाग की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है. सीसीएल का कमांड एरिया जहां बिजली से जगमग रहता है, वहीं जेएसइबी के कमांड एरिया में अंधेरा पसरा रहता है. बचरा सबस्टेशन को पतरातू स्थित सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति होती है. बचरा में लगा पांच एमवीए के ट्रांसफारमर से एक साथ पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा सकती है. यही वजह है कि क्षेत्र को पांच फीडर में बांट कर विद्युत आपूर्ति करनी पड़ती है. बचरा सबस्टेशन में स्थायी व कुशल कामगार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version