सेवानिवृत्त कर्मियों को 31 अक्तू बर तक सारे बकाये मिल जायेंगे
परिवहन निगम- नियमानुसार भुगतान का प्रयास होगा: एमडी-14 कर्मचारियों को 14 लाख का चेक प्रदान किया गयावरीय संवाददाता, रांचीपरिवहन निगम के एमडी राजेश कुमार ने कहा है कि निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को 31 अक्तूबर तक बकाये का भुगतान किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि वैसे कर्मियों […]
परिवहन निगम- नियमानुसार भुगतान का प्रयास होगा: एमडी-14 कर्मचारियों को 14 लाख का चेक प्रदान किया गयावरीय संवाददाता, रांचीपरिवहन निगम के एमडी राजेश कुमार ने कहा है कि निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को 31 अक्तूबर तक बकाये का भुगतान किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि वैसे कर्मियों को राशि का भुगतान किया जायेगा, जिनका समायोजन नहीं हुआ है. भुगतान नियमानुसार किया जायेगा. फिलहाल, 14 कर्मचारियों को 14 लाख का चेक दिया गया है. इसके अलावा ग्रेच्युटी, सीपीएफ का आकलन भी किया जा रहा है, जिसकी राशि दी जानी है. हर सप्ताह चेक प्रदान किये जा रहे हैं.दो कर्मियों में एक ने ही योगदान दियापरिवहन निगम के सरकारी बस स्टैंड में दो कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें एक कर्मचारी राजेंद्र चौधरी ने योगदान दे दिया है और दूसरा कर्मचारी ललन प्रसाद सिंह अब तक योगदान नहीं दिया है. एमडी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी विभाग को दे दी है.