मोरहाबादी मैदान में 14 को बैंड डिसप्ले करेगी सेना

फोटो राज कौशिक देंगे राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर होगा बैंड का डिसप्ले रांची . स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, 14 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में सेना बैंड का डिसप्ले करेगी. बैंड का डिसप्ले राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर शाम पांच से छह बजे के बीच होगा. बैंड का डिसप्ले आम लोगों के किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

फोटो राज कौशिक देंगे राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर होगा बैंड का डिसप्ले रांची . स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, 14 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में सेना बैंड का डिसप्ले करेगी. बैंड का डिसप्ले राष्ट्रपति भवन की तर्ज पर शाम पांच से छह बजे के बीच होगा. बैंड का डिसप्ले आम लोगों के किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को 11 बजे कर्नल एसके नेहरू, सिटी एसपी अनूप बिरथरे, एसडीएम और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने मैदान का निरीक्षण किया. बैंड डिसप्ले के लिए मोरहाबादी मुख्य मैदान को चिह्नित किया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि 13 अगस्त को बैंड का रिहर्सल भी होगा. सेना की बैंड पार्टी में 40- 50 लोग शामिल होंगे. पुलिस और सेना एक साथ करेंगे बैंड का डिसप्ले सिटी एसपी ने बताया कि सेना के अधिकारियों के साथ बैठक में यह भी तय हुआ है कि अगले माह से सेना और पुलिस की बैंड का एक साथ डिसप्ले होगा. यह डिसप्ले माह में एक बार दूसरे शनिवार को होगा. बैंड का डिसप्ले आम लोगों के लिए होगा. आने वाले समय में बैंड का डिसप्ले प्रत्येक शनिवार को करने पर विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version