विभाग की ओर से एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी रांची. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पिंड्राजोरा की निलंबित प्राचार्या फरहाना खातून को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग के संयुक्त सचिव कामेश्वर दास की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि फरहाना खातून को 13 मई 2014 को निलंबित किया गया था. निलंबन के दौरान उन्हें क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक कार्यालय हजारीबाग में योगदान देने कहा गया था. पर उन्होंने आज तक योगदान नहीं दिया है. जिस कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है. फरहाना खातून को गोड्डा व लोहरदगा में जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यकाल में हुई अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया था. जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर योगदान नहीं करने की स्थिति में फरहाना खातून के खिलाफ एकतरफा निर्णय लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
फरहाना खातून को 24 घंटे में योगदान का निर्देश
विभाग की ओर से एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी रांची. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पिंड्राजोरा की निलंबित प्राचार्या फरहाना खातून को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग के संयुक्त सचिव कामेश्वर दास की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि फरहाना खातून को 13 मई […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है