राणी सती मंडल का वार्षिकोत्सव 15 अगस्त से

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. धार्मिक व सामाजिक संस्था श्री राणी सती मंडल का 33वां वार्षिकोत्सव 15 से 17 अगस्त तक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में मनाया जायेगा. इस अवसर पर जया किशोरी जी के द्वारा नानी बाई मायरो कथा प्रस्तुत की जायेगी. आयोजन समिति के मुख्य संयोजक विनोद झुनझुनवाला ने बताया कि तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. धार्मिक व सामाजिक संस्था श्री राणी सती मंडल का 33वां वार्षिकोत्सव 15 से 17 अगस्त तक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में मनाया जायेगा. इस अवसर पर जया किशोरी जी के द्वारा नानी बाई मायरो कथा प्रस्तुत की जायेगी. आयोजन समिति के मुख्य संयोजक विनोद झुनझुनवाला ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 15 अगस्त को प्रात: 11 बजे गणेश पूजन के साथ होगा. दोपहर 2.30 बजे से नानी बाई मायरो कथा तीन दिनों तक कथा स्थल पर चलेगी. नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सान्निध्य में आयोजित इस विशाल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण श्रद्धा चैनल पर किया जायेगा. आयोजन स्थल पर श्री राणी सती दादी जी का अनुपम शृंगार किया गया है. मुख्य दरबार के सामने मयूर आकार के व्यासपीठ का निर्माण किया जा रहा है. तीन दिनों तक निरंतर अखंड ज्योति प्रज्वलित रहेगी. महोत्सव के दौरान संगीतमय भजन, छप्पन भोग, डांडिया नृत्य, मंगल पाठ, सुंदरकांड पाठ, गजरा उत्सव, चुनड़ी उत्सव, कृष्ण जन्मोत्सव व अन्य कार्यक्रम होंगे. महोत्सव का समापन 17 अगस्त को रात्रि में महाआरती के साथ होगा. इस दौरान मंगल पाठ पुस्तिका अर्चना का विमोचन किया जायेगा. कार्यक्रम के संबंध में मीडिया प्रभारी नरेश बंका ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर 15 हजार वर्गफीट का वाटरप्रुफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. अजय वर्मा के निर्देशन में बंगाल के 20 कारीगर आकर्षक झांकी का निर्माण कर रहे हैं. आयोजन स्थल पर पेयजल, चरण पादुका, प्रसाद वितरण आदि सुविधा शिविर लगाया जायेगा. इस अवसर पर राजेंद्र केडिया, महेश कानोडिया, आनंद टाइवाला, विजय खोवाल, मनोज अग्रवाल, राजन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version