तालकेश्वर ने भी प्राचार्य का गला दबाया था
रांची. एमबीए को-ऑर्डिनेटर डॉ एक चट्टोराज के साथ मारपीट की घटना के वक्त झारखंड छात्र युवा मोरचा के अध्यक्ष तालकेश्वर महतो भी मौजूद थे. तालकेश्वर महतो वर्तमान में पीजी मानवशास्त्र विभाग में आरडी विभाग में अनुबंध पर कार्यरत हैं. इन पर मारवाड़ी कॉलेज में प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह का उनके चैंबर में गला दबाने का […]
रांची. एमबीए को-ऑर्डिनेटर डॉ एक चट्टोराज के साथ मारपीट की घटना के वक्त झारखंड छात्र युवा मोरचा के अध्यक्ष तालकेश्वर महतो भी मौजूद थे. तालकेश्वर महतो वर्तमान में पीजी मानवशास्त्र विभाग में आरडी विभाग में अनुबंध पर कार्यरत हैं. इन पर मारवाड़ी कॉलेज में प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह का उनके चैंबर में गला दबाने का आरोप है.