ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त….ओके
फोटो :-खलारी. केडीएच खदान में हुई हैवी ब्लास्टिंग से मंगलवार की दोपहर जेहलीटांड़ कुम्हार टोला निवासी मुन्ना प्रजापति के घर पिछला हिस्सा ध्वस्त हो गया. मुन्ना ने बताया कि जिस वक्त ब्लास्टिंग हुई थी, उस वक्त घर के सभी सदस्य एक कमरे में बैठे थे. संयोगवश किसी को चोट नहीं आयी. ग्रामीणों ने घटना के […]
फोटो :-खलारी. केडीएच खदान में हुई हैवी ब्लास्टिंग से मंगलवार की दोपहर जेहलीटांड़ कुम्हार टोला निवासी मुन्ना प्रजापति के घर पिछला हिस्सा ध्वस्त हो गया. मुन्ना ने बताया कि जिस वक्त ब्लास्टिंग हुई थी, उस वक्त घर के सभी सदस्य एक कमरे में बैठे थे. संयोगवश किसी को चोट नहीं आयी. ग्रामीणों ने घटना के विरोध में खदान बंद कराने का निर्णय लिया है. मालूम हो कि केडीएच खदान जेहलीटांड़ बस्ती के काफी करीब पहुंच चुका है. खदान में आये दिन होनेवाली ब्लास्टिंग से कई घरों की दीवारें दरक गयी हैं.