15 अगस्त के जश्न में न आये, तो कार्रवाई
सरकारी बाबुओं को मोदी सरकार का फरमान नयी दिल्ली. इस साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल न होनेवाले सरकारी अफसरों और बाबुओं की अब खैर नहीं. केंद्र सरकार ने कहा है कि झंडारोहण समारोह में आमंत्रित किये गये सरकारी अफसरों और बाबुओं में से अगर कोई भी गैरहाजिर […]
सरकारी बाबुओं को मोदी सरकार का फरमान नयी दिल्ली. इस साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण समारोह में शामिल न होनेवाले सरकारी अफसरों और बाबुओं की अब खैर नहीं. केंद्र सरकार ने कहा है कि झंडारोहण समारोह में आमंत्रित किये गये सरकारी अफसरों और बाबुओं में से अगर कोई भी गैरहाजिर पाया जाता है, तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा और ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने सभी सरकारी विभागों के सचिवों को भेजे पत्र में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय महत्व का अवसर है और इस मौके पर सरकारी अफसरों का शामिल होना उनका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर साल 15 अगस्त को लाल किले से देश को संबोधित करते हैं और सभी आमंत्रित सरकारी अफसरों से उम्मीद की जाती है कि वह इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय समारोह में शामिल हों.