पीएनजी आपूर्ति के लिए लगायी गयी बोली

नयी दिल्ली. अडाणी गैस-इंडियन आयल के गठजोड़ के अलावा गैस कंपनी गेल सहित करीब दर्जन भर कंपनियांे ने बेंगलुरु और पुणे समेत 14 शहरांे मंे सीएनजी की खुदरा बिक्री व पाइप वाली गैस (पीएनजी) की आपूर्ति के लिए बोलियां लगायी हैं. निविदा भरने का काम खत्म हो गया. सूत्रांे ने बताया कि निविदा जमा करानेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 10:00 PM

नयी दिल्ली. अडाणी गैस-इंडियन आयल के गठजोड़ के अलावा गैस कंपनी गेल सहित करीब दर्जन भर कंपनियांे ने बेंगलुरु और पुणे समेत 14 शहरांे मंे सीएनजी की खुदरा बिक्री व पाइप वाली गैस (पीएनजी) की आपूर्ति के लिए बोलियां लगायी हैं. निविदा भरने का काम खत्म हो गया. सूत्रांे ने बताया कि निविदा जमा करानेवाली कंपनियों में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन, गुजरात गैस व जीएसपीसी शामिल हैं. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड ने पिछले साल ये निविदाएं आमंत्रित की थी. इसके तहत केरल के एर्नाकुलम, रंगारेड्डी-मेडक, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के नालगांेडा व खम्माम, कर्नाटक के बेंगलूर ग्रामीण व शहरी जिलांे, महाराष्ट्र के रायगढ़, पुणे व ठाणे, दमन, दादर एवं नगर हवेली, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, मध्य प्रदेश के गुना, हरियाणा के पानीपत तथा पंजाब के अमृतसर मंे शहर गैस वितरण नेटवर्क के विकास के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version