यूरिया संयंत्रों के पुनरुद्धार के लिए पीएमओ की बैठक
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बंद पड़े यूरिया संयंत्रों के पुनरुद्धार व उन्हें गैस की आपूर्ति के बारे में चर्चा करने के लिए 14 अगस्त को उर्वरक एवं पेट्रोलियम सचिवों की एक बैठक बुलायी है. फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की पांच इकाइयों और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कारपोरेशन की तीन इकाइयों सहित बंद पड़ी यूरिया इकाइयों […]
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बंद पड़े यूरिया संयंत्रों के पुनरुद्धार व उन्हें गैस की आपूर्ति के बारे में चर्चा करने के लिए 14 अगस्त को उर्वरक एवं पेट्रोलियम सचिवों की एक बैठक बुलायी है. फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की पांच इकाइयों और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कारपोरेशन की तीन इकाइयों सहित बंद पड़ी यूरिया इकाइयों को बहाल कर यूरिया का उत्पादन बढ़ाने के उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के प्रयासों के बीच यह बैठक मायने रखती है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि पीएमओ के साथ उर्वरक सचिव जेके मोहापात्रा और पेट्रोलियम सचिव सौरभ चंद्रा की बैठक में यूरिया संयंत्रों को गैस की आपूर्ति के मुद्दे पर भी चर्चा की जायेगी.