कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची के कॉलेज और स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है. कॉलेज में बच्चे रिहर्सल कर रहे हैं. हर जगह देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. गीत, संगीत, ड्रामा, मार्च पास्ट की तैयारी शुरू हो गयी है. हर जगह 15 अगस्त को खास बनाने की कोशिश की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 10:00 PM

लाइफ रिपोर्टर @ रांचीरांची के कॉलेज और स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है. कॉलेज में बच्चे रिहर्सल कर रहे हैं. हर जगह देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. गीत, संगीत, ड्रामा, मार्च पास्ट की तैयारी शुरू हो गयी है. हर जगह 15 अगस्त को खास बनाने की कोशिश की जा रही है. कुछ स्टूडेंट पैट्रियॉटिक थीम पर लाइव परफॉरमेंस देने की तैयारी में है. कहीं एकता में अनेकता को नृत्य के माध्यम से पेश किया जायेगा.गोसस्नर कॉलेज गोसस्नर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी चल रही है. कॉलेज में आठ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस एक्का ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया जायेगा. विद्यार्थी राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद एनसीसी स्टूडेंट मार्च पास्ट करेंगे. गीत संगीत और नृत्य का भी आयोजन होगा. निर्मला कॉलेजनिर्मला कॉलेज में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है. कॉलेज में झंडोत्तोलन आठ बजे होगा. राष्ट्रीय गीत व देश भक्ति गीत पेश होंगे. साथ ही मार्च पास्ट, प्रेयर डांस और कई देश भक्ति प्रोग्राम का आयोजन होगा. रांची वीमेंस कॉलेजरांची वीमेंस कॉलेज में राष्ट्रीय गीत के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम की शुरुआत होगी. सुबह नौ बजे आर्ट ब्लॉक में झंडा फहराया जायेगा. इसके बाद देश भक्ति गीत पेश किये जायेंगे. एकता में अनेकता प्रोग्राम पर नृत्य पेश किया जायेगा. इसमें देश की विभिन्न भाषा, संस्कृति को जोड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version