रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की कॉपी जांच अब अप्रैल में शुरू नहीं होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने पहले 14 अप्रैल तक के लिए कॉपी जांच स्थगित की थी. अब लाॅकडाउन तीन मई तक बढ़ाये जाने के कारण कॉपी की जांच अप्रैल में शुरू नहीं होगी. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होने की संभावना है. जैक ने पहले मई के अंत तक रिजल्ट जारी करने की बात कही थी.
मई में कॉपी की जांच शुरू होने से मैट्रिक का रिजल्ट जून के अंत तक जारी किया जा सकता है. जबकि इंटर का रिजल्ट जुलाई प्रथम सप्ताह तक जारी हो सकता है. इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट पहले जारी किया जायेगा. कला का रिजल्ट बाद में जारी किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि जैक ने मैट्रिक व इंटर की कॉपी की जांच 20 मार्च को शुरू की थी. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था. जैक द्वारा पहले 31 मार्च तक व फिर 14 अप्रैल तक कॉपी जांच स्थगित की गयी थी. अब लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाये जाने के कारण कॉपी जांच लॉकडाउन समाप्त होने के बाद शुरू होगी.