बरियातू से चार छात्रा लापता

रांची: बरियातू के रिम्स कॉलोनी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़नेवाली चार छात्रा नेहा सांगा, सोहाना परवीन, पूनम लकड़ा (सभी 13 वर्ष) व लक्ष्मी मुंडा (15 वर्ष) सोमवार से लापता हैं. इस संबंध में सभी के अभिभावकों ने बरियातू थाने में सनहा दर्ज कराया है. नेहा सांगा नया टोली बस्ती, सोहाना चिरौंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 8:37 AM

रांची: बरियातू के रिम्स कॉलोनी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़नेवाली चार छात्रा नेहा सांगा, सोहाना परवीन, पूनम लकड़ा (सभी 13 वर्ष) व लक्ष्मी मुंडा (15 वर्ष) सोमवार से लापता हैं.

इस संबंध में सभी के अभिभावकों ने बरियातू थाने में सनहा दर्ज कराया है. नेहा सांगा नया टोली बस्ती, सोहाना चिरौंदी बांबे आवास, जबकि पूनम और लक्ष्मी मुंडा भरमटोली की रहनेवाली हैं.

सहपाठी ने कहा, कोलकाता जाने की योजना बनायी थी बताया जाता है कि सभी छात्राओं ने कोलकाता जाने की योजना बनायी थी. उन्हें बात करते हुए उस स्कूल का एक छात्रा ने सुना था.

उसने छानबीन के क्रम में बरियातू पुलिस को उक्त बातें कही. उससे बरियातू पुलिस ने बातचीत भी की है. छात्राओं के लापता होने की सूचना मिलने पर बरियातू थाना प्रभारी स्वयं स्कूल में पूछताछ करने पहुंचे थे. छानबीन के क्रम में यह बात भी सामने आयी की कोई व्यक्ति उन्हें कोलकाता में काम करने के लिए ले जानेवाला था. सभी लड़कियां स्कूल ड्रेस पहन कर आयी थीं, लेकिन बैग में सिविल ड्रेस भी थे. पुलिस ने एक दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version