झंडोत्तोलन का समय निर्धारित….ओके

फोटो 1. कचहरी मैदान मंे पूरा हुआ परेड रिहर्सल. फोटो 2. स्कूली बच्चें भी तैयार. -कचहरी मैदान उपायुक्त व खूंटी क्लब में विधायक फरायेंगे झंडाखूंटी. 15 अगस्त के ध्वजारोहन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कचहरी मैदान में उपायुक्त सामसोन सोय सुबह नौ बजे, खूंटी क्लब में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सुबह 11.15 बजे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 4:00 PM

फोटो 1. कचहरी मैदान मंे पूरा हुआ परेड रिहर्सल. फोटो 2. स्कूली बच्चें भी तैयार. -कचहरी मैदान उपायुक्त व खूंटी क्लब में विधायक फरायेंगे झंडाखूंटी. 15 अगस्त के ध्वजारोहन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कचहरी मैदान में उपायुक्त सामसोन सोय सुबह नौ बजे, खूंटी क्लब में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सुबह 11.15 बजे, नगर पंचायत में अध्यक्ष रानी टूटी सुबह 10 बजे, बिरसा कॉलेज में प्राचार्य एन मांझी सुबह 8.20 बजे तथा खूंटी थाना में एसडीपीओ दीपक शर्मा सुबह 10.55 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. इसके अलावे व्यवहार न्यायालय परिसर में सुबह 8.30 बजे, मेसो कार्यालय में सुबह 10.35 बजे, बिरसा पुस्तकालय में सुबह 11.20 बजे तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति में सुबह 11.30 बजे ध्वजारोहन होगा. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख बेरनादेत टूटी, अंचल कार्यालय में कानूराम नाग, झारखंड पारा मेडिकल में राजेश्वर बैठा, सीआरपीएफ 94 बटालियन में कमांडेंट रवींद्र भगत, वन प्रमंडल कार्यालय में डीएफओ केके त्रिपाठी, जिला कृषि कार्यालय में एडमंड मिंज, सदर अस्पताल में डॉ दिलीप सिंह, यक्ष्मा कार्यालय में डॉ प्रभात कुमार तथा वन रेंज कार्यालय में जितेंद्र कुमार झंडा फहरायेंगे. मार्चपार्स्ट होगा आकर्षण का केेंद्र : कचहरी मैदान में ध्वजारोहन के बाद जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एनसीसी व स्कूली बच्चों का मार्चपास्ट आकर्षण का केंद्र होगा. बुधवार को जवानों ने परेड का रिहर्सल किया.

Next Article

Exit mobile version