फांसी लगाने से पहले विलियम्स ने कलाई काटी थी
एजेंसियां, लॉस एंजिल्सऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हास्य अभिनेता रॉबर्ट विलियम्स की मौत के बारे में प्राप्त खबरों के अनुसार, बेल्ट के सहारे खुद को फांसी लगाने से पहले उन्होंने अपनी कलाई काट ली थी. सैनफ्रांसिस्को में 11 अगस्त को 63 वर्षीय हास्य कलाकार अपने घर में मृत पाये गये थे. मरीन काउंटी शेरिफ के लेफ्टिनेंट कीथ […]
एजेंसियां, लॉस एंजिल्सऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हास्य अभिनेता रॉबर्ट विलियम्स की मौत के बारे में प्राप्त खबरों के अनुसार, बेल्ट के सहारे खुद को फांसी लगाने से पहले उन्होंने अपनी कलाई काट ली थी. सैनफ्रांसिस्को में 11 अगस्त को 63 वर्षीय हास्य कलाकार अपने घर में मृत पाये गये थे. मरीन काउंटी शेरिफ के लेफ्टिनेंट कीथ बॉयड ने बताया कि उन्हें मौके पर विलियम्स की बायीं कलाई पर कटने के कई निशान मिले हैं और उन्होंने वहां से एक जेबी चाकू भी बरामद किया है जिस पर सूखा हुआ लाल रंग का पदार्थ मिला है. बॉयड ने कहा, ”विलियम्स के कमरे में उनका निजी सहायक प्रवेश प्राप्त करने में सक्षम था. जब वह कमरे मंंे गया तो उसने विलियम्स को बैठी हुई अवस्था में अचेत पाया. उनके गले के चारांे ओर एक बेल्ट लिपटी हुई थी जिसका एक सिरा बंद दरवाजे और उसके फ्रेम के बीच में फंसा हुआ था. उनका दायां कंधा दरवाजे से लगा हुआ था और उनका शरीर दरवाजे के समांतर थोड़ा लटका हुआ था.”