2009 से अब तक माओवादी हमलों में मारे गये 1034 सुरक्षा कर्मी

नयी दिल्ली. राज्यसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने बताया कि इस साल 31 जुलाई तक 61 सुरक्षा कर्मी माओवादी हमले में मारे गये, जबकि पिछले साल ऐसे हमलों में 115 सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी. 2009 से 31 जुलाई, 2014 तक कुल 1034 सुरक्षा कर्मी माओवादियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 4:00 PM

नयी दिल्ली. राज्यसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने बताया कि इस साल 31 जुलाई तक 61 सुरक्षा कर्मी माओवादी हमले में मारे गये, जबकि पिछले साल ऐसे हमलों में 115 सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी. 2009 से 31 जुलाई, 2014 तक कुल 1034 सुरक्षा कर्मी माओवादियों के हमले मंे मारे गये हैं. उन्होंने विजय गोयल के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि माओवादियों से मुकाबले के दौरान मारे गये सुरक्षा कर्मियों के परिजन को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाती है. इसके अलावा नक्सली हमलों में मारे गये सुरक्षा कर्मियों के परिवारों को अनुग्रह राशि के भुगतान और मारे गये पुलिस कर्मियों के संबंधी को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए राज्य सरकारों की अपनी अलग नीतियां हैं.

Next Article

Exit mobile version