संत जगत ज्ञान स्कूल में बाल संसद गठित
फोटो : विद्यार्थियों के साथ प्रबंधन के लोगपिस्कानगड़ी. संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक नगड़ी में बाल संसद का गठन किया गया. इसमें हेड ब्वॉय सीनियर अभिषेक कुमार सिंह, हेड ब्वॉय जूनियर विकेश कुमार बनाये गये. हेड गर्ल ममता कुमारी, डिप्टी हेड ब्वॉय प्रकाश कुमार सिंह व आशीष कुमार, डिप्टी हेड गर्ल सपना कुमारी व […]
फोटो : विद्यार्थियों के साथ प्रबंधन के लोगपिस्कानगड़ी. संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक नगड़ी में बाल संसद का गठन किया गया. इसमें हेड ब्वॉय सीनियर अभिषेक कुमार सिंह, हेड ब्वॉय जूनियर विकेश कुमार बनाये गये. हेड गर्ल ममता कुमारी, डिप्टी हेड ब्वॉय प्रकाश कुमार सिंह व आशीष कुमार, डिप्टी हेड गर्ल सपना कुमारी व अंजलि श्रीवास्तव, डिसिप्लीन इंचार्ज नितेश, आसिफ, कमलेश, साक्षी, सुमन, अभिजीत, उज्ज्वल, अभय, रुचिका व श्वेता होंगे. सांस्कृतिक प्रमुख खुशबू कुमारी, प्रार्थना प्रभारी सुजीत व स्वाति बनायी गयीं. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक पंकज राज, सुनिता सिंह, जसमंती देवी व केशव सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.