Loading election data...

साइबर क्राइम : हजारीबाग के दो अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह. साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस ने एटीएम से चोरी कर रहे दो लोगों को पकड़ा है. पकड़े गये लोगों में एक अपराधी पुलिस महकमा का सिपाही है. पकड़ा गया सिपाही पुलिस रिकॉर्ड में भगोड़ा है. बुधवार को पुलिस लाइन में इसी मामले को लेकर प्रेस वार्ता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 9:59 PM

गिरिडीह. साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस ने एटीएम से चोरी कर रहे दो लोगों को पकड़ा है. पकड़े गये लोगों में एक अपराधी पुलिस महकमा का सिपाही है. पकड़ा गया सिपाही पुलिस रिकॉर्ड में भगोड़ा है. बुधवार को पुलिस लाइन में इसी मामले को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि मंगलवार को बगोदर स्थित यूको बैंक की एटीएम से फरजी रूप से पैसा निकालने के क्रम में दो लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के साड़म के रहनेवाले उत्तम कुमार सिंह (पिता सदन सिंह) और हजारीबाग के न्यू एरिया निवासी करुणा सिंह का पुत्र अभिनव निधि शामिल है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधी एटीएम के केंसल बटन में फेवीक्विक चिपका देते थे. जैसे ही कोई एटीएम से पैसा निकालने का प्रयास करता, तो पैसा नहीं निकलता था. बाद में ये लोग एटीएम के अंदर जा कर पैसा निकाल लेते. उन्होंने बताया कि जिन दो अपराधियों को पकड़ा गया है उनमें अभिनव निधि की नौकरी अनुकंपा के आधार पर झारखंड पुलिस में है. अभिनव गुमला मे बतौर पुलिस जवान के तौर पर पदस्थापित है. पिछले छह महीने से अभिनव गुमला से गायब है. गुमला पुलिस ने अभिनव को भगोड़ा घोषित कर रखा है.

Next Article

Exit mobile version