मां मनसा पूजा व जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर
मुरी. मुरी, सिल्ली, तुलीन, झालदा और कोटशिला क्षेत्र में मां मनसा पूजा व जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है. मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं. मूर्तिकार आदित्य सूत्रधर (झालदा स्टेशन रोड निवासी) ने बताया है कि महंगाई के कारण मूर्तियों के दाम इस वर्ष कुछ बढ़ा दिये गये हैं. यहां तीन सौ […]
मुरी. मुरी, सिल्ली, तुलीन, झालदा और कोटशिला क्षेत्र में मां मनसा पूजा व जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है. मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं. मूर्तिकार आदित्य सूत्रधर (झालदा स्टेशन रोड निवासी) ने बताया है कि महंगाई के कारण मूर्तियों के दाम इस वर्ष कुछ बढ़ा दिये गये हैं. यहां तीन सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं. वहीं मां मनसा पूजा पर बलि देने के लिए बत्तख भी उपलब्ध हैं. बत्तख दो सौ रुपये से लेकर 500 रुपये (प्रति) बिक रहे हैं.