अनूप हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार
खूंटी: कर्रा के दिगादोन निवासी अनूप अमर धान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या में शामिल सामसुन टोप्पो (दिगादोन), बोड़ा तिग्गा(बांदू), तेम्बा खलखो व कारी मुंडा (दिवरी) को कर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को खूंटी में एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा ने आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया. […]
खूंटी: कर्रा के दिगादोन निवासी अनूप अमर धान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या में शामिल सामसुन टोप्पो (दिगादोन), बोड़ा तिग्गा(बांदू), तेम्बा खलखो व कारी मुंडा (दिवरी) को कर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को खूंटी में एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा ने आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया.
पुलिस ने अनूप अमर धान के कपड़े, हत्या में प्रयुक्त पत्थर आदि बरामद कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के दिन अनूप अपने एक दोस्त के साथ बांदू गांव गया था. वहां वह इग्नेशिया के साथ छेड़खानी कर रहा था. तभी उसका पति बोड़ा तिग्गा वहां आ गया. आक्रोशित होकर बोड़ा ने अनूप की जम कर पिटाई कर दी. अनूप किसी तरह वहां से भाग निकला.
इसके बाद बोड़ा ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिल कर अनूप को रास्ते में घेर लिया और पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिये बोड़ा ने अनूप का पैंट सामसुन को दे दिया, जिससे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया. हत्याकांड को सुलझाने में खूंटी व तोरपा के एसडीपीओ के अलावा कर्रा के थानेदार विंद्वेश्वरी दास, पुअनि चंद्रभान राम, बीरेंद्र बाखला, इग्नासियुस टोप्पो(दोनों सअनि) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. संवाददाता सम्मेलन में तोरपा के एसडीपीओ अनुदीप सिंह भी मौजूद थे.