रक्तदान को लेकर रैली निकाली
फोटो : प्रचार रैली में शामिल सदस्यमुरी. सेवा संस्थान झालदा की ओर से 15 अगस्त को झालदा के पुराने म्यूनिसपैलिटी हॉल में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को संस्थान के सभी सदस्यों ने रैली निकाली. इस क्रम में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में […]
फोटो : प्रचार रैली में शामिल सदस्यमुरी. सेवा संस्थान झालदा की ओर से 15 अगस्त को झालदा के पुराने म्यूनिसपैलिटी हॉल में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को संस्थान के सभी सदस्यों ने रैली निकाली. इस क्रम में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लेने का आह्वान किया गया. रैली में सचिव महेंद्र कुमार रूगटा सहित अन्य उपस्थित थे.