छुट्टी ले रहे कनीय, सीनियर को पता नहीं
रांची: कृषि विभाग ने अपने यहां पंचायती राज व्यवस्था लागू कर दी है. इसके तहत जिला कृषि पदाधिकारियों को जिला परिषद के अध्यक्ष से छुट्टी लेनी है. प्रखंड स्तर के अधिकारियों को प्रखंड स्तर के जन प्रतिनिधियों से छुट्टी लेनी है. ऐसे में स्थिति अब यही बन गयी है कि अधिकारी पंचायत से चुने हुए […]
रांची: कृषि विभाग ने अपने यहां पंचायती राज व्यवस्था लागू कर दी है. इसके तहत जिला कृषि पदाधिकारियों को जिला परिषद के अध्यक्ष से छुट्टी लेनी है.
प्रखंड स्तर के अधिकारियों को प्रखंड स्तर के जन प्रतिनिधियों से छुट्टी लेनी है. ऐसे में स्थिति अब यही बन गयी है कि अधिकारी पंचायत से चुने हुए प्रतिनिधियों से छुट्टी लेकर तो चले जा रहे हैं, लेकिन विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं मिल रही है.
दुमका के जिला कृषि पदाधिकारी भी बिना वरीय अधिकारियों को सूचना दिये छुट्टी लेकर चले गये थे. विभाग की खरीफ तैयारी को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वह पकड़े गये. कृषि निदेशक केके सोन ने जब कनीय अधिकारी से डीएओ को छुट्टी पर चले जाने की सूचना मिली, तो जानकारी नहीं देने की बात की. आदेश दिया कि इनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये.