मोतिहारी में केंद्रीय विवि के लिए लोस में बिल पेश

-240 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय-गया स्थित केंद्रीय विवि का क्षेत्राधिकार गंगा नदी के दक्षिणी क्षेत्र तक-मोतिहारी में बननेवाले नये विवि का क्षेत्राधिकार नदी के उत्तरी क्षेत्रों में होगा-भारत की समेकित निधि से पूरा किया जायेगा विवि का निर्माण कार्यएजेंसियां, नयी दिल्लीबिहार के मोतिहारी में एक और केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 3:59 PM

-240 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय-गया स्थित केंद्रीय विवि का क्षेत्राधिकार गंगा नदी के दक्षिणी क्षेत्र तक-मोतिहारी में बननेवाले नये विवि का क्षेत्राधिकार नदी के उत्तरी क्षेत्रों में होगा-भारत की समेकित निधि से पूरा किया जायेगा विवि का निर्माण कार्यएजेंसियां, नयी दिल्लीबिहार के मोतिहारी में एक और केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने तथा प्रदेश में पहले से मौजूद विश्वविद्यालय के नाम में बदलाव के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को लोकसभा में ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2014’ पेश किया. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में बननेवाले इस विवि का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जायेगा. इसी जगह से महात्मा गांधी ने 1917 में ‘नील आंदोलन’ के दौरान सत्याग्रह के विचार का प्रयोग किया था.राज्य में दूसरे केंद्रीय विवि की स्थापना की जरूरत का ब्योरा देते हुए विधेयक कहता है कि राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की जरूरत को ‘पर्याप्त’ तरीके से नहीं देखा गया. यहां केवल गया में एकमात्र केंद्रीय विवि है. विधेयक में इसका नाम बदल कर ‘दक्षिण बिहार का केंद्रीय विश्वविद्यालय’ किये जाने का भी प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version