फिल्म ‘मैरी कौम’ तो मैं मुफ्त में भी कर सकती थी : प्रियंका
मुंबई. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह हर फिल्म को ऐसे लेती हैं जैसे कि वह ‘मुगल ए आजम’ में अभिनय कर रही हों और ‘मैरी कौम’ तो वे मुफ्त में भी कर देतीं. इस फिल्म में अभिनेत्री ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कौम की कहानी चरितार्थ करते नजर आयेंगी. इस फिल्म का […]
मुंबई. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह हर फिल्म को ऐसे लेती हैं जैसे कि वह ‘मुगल ए आजम’ में अभिनय कर रही हों और ‘मैरी कौम’ तो वे मुफ्त में भी कर देतीं. इस फिल्म में अभिनेत्री ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कौम की कहानी चरितार्थ करते नजर आयेंगी. इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया है. बुधवार रात एक कार्यक्रम में प्रियंका ने कहा, जो भी फिल्म मैं करती हूं वह मेरे लिए ‘मुगल ए आजम’ जैसी ही होती है. मेरे लिए मेरी हर फिल्म विशेष है. तो अब ‘मैरी कौम’ भी मेरे लिए ‘मुगल ए आजम’ हुई. उनसे यह पूछने पर कि क्या इस फिल्म में उनका अभिनय ‘बर्फी’ से भी अच्छा है, उन्होंने जबाव दिया, मैं खुद अपने अभिनय के बारे में नहीं बता सकती, इसके बारे में तो आप लोग यानी दर्शक ही निर्णय करेंगे. उन्होंने कहा, मेरे लिए काम पूजा है और मैं इसे पैसों से नहीं तौलती. मैं अपनी फिल्मों के लिए बहुत मेहनत करती हूं. अगर पैसे मिलते हैं तो ठीक नहीं तो ऐसी फिल्म (मैरी कौम) तो मुफ्त में भी कर देती.