अपराध नियंत्रण में जनता की भूमिका अहम : स्पीकर

रांची: अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस के साथ-साथ जनता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन विद प्रेस द्वारा रविवार को आयोजित तृतीय राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2013 का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की जान और माल की सुरक्षा के लिए है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

रांची: अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस के साथ-साथ जनता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन विद प्रेस द्वारा रविवार को आयोजित तृतीय राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2013 का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की जान और माल की सुरक्षा के लिए है.

इसलिए अपराध नियंत्रण में जनता को भी सहयोग करना चाहिए. सम्मान समारोह में स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, मनोरंजन, साहित्य और पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतर काम करनेवालों को सम्मानित किया गया.

सम्मानित होनेवालों में निगरानी ब्यूरो के एसपी विपुल शुक्ला, ट्रैफिक डीएसपी आरएन सिंह, जहूर आलम, मनोज कपरदार, मो खालिद, बैजनाथ सिंह, जुम्मन राजा, हरीश तिवारी, प्रकाश तिग्गा, सुनील कुमार, विवेक सिंह, ममता देवी, जानकी देवी व शंकर नायक शामिल हैं. डीएसपी आरएन सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. समारोह में महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ हेमलता, पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन विद प्रेस के संपादक एस कुरैशी, शाहिद खान, मुख्य संपादक एसके सहाय, राम शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version