रातू में झंडोत्तोलन का समय तय
रातू. रातू प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. झंडोत्तोलन का समय भी तय कर दिया गया है. मुख्य समारोह आदिवासी बाल विकास विद्यालय रातू में होगा, जहां 11़ 30 बजे झंडोत्तोलन होगा. प्रखंड मुख्यालय में 9़ 00 बजे, थाना परिसर में 9़15 बजे, नेताजी सुभाष चौक रातू चट्टी […]
रातू. रातू प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. झंडोत्तोलन का समय भी तय कर दिया गया है. मुख्य समारोह आदिवासी बाल विकास विद्यालय रातू में होगा, जहां 11़ 30 बजे झंडोत्तोलन होगा. प्रखंड मुख्यालय में 9़ 00 बजे, थाना परिसर में 9़15 बजे, नेताजी सुभाष चौक रातू चट्टी में 10 बजे, एसएनएल में 8़ 30 बजे, मध्य विद्यालय झखराटांड़ में 8़ 30 बजे झंडोत्तोलन होगा. इस मौके पर कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे.