वार्षिक कार्य योजना के लिए ग्राम सभा आज
रातू. उप विकास आयुक्त के निर्देश पर मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना के लिए प्रत्येक पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा़ ग्राम सभा में जागरूक मजदूर की गणना कर उन्हें 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है़ ग्राम सभा को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों व […]
रातू. उप विकास आयुक्त के निर्देश पर मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना के लिए प्रत्येक पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा़ ग्राम सभा में जागरूक मजदूर की गणना कर उन्हें 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है़ ग्राम सभा को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों व पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये है़ पाली में सुरेश कन्नौजिया, चितरकोटा में कैलाश हजाम, ब्रजपुर, मखमंदरो में महादेव लकड़ा, लहना, काटु में अनिल जार्ज मिंज, बेलांगी, काठीटांड़ में अनिल भगत, मलमांडु में कलीम अंसारी, बानापीड़ी में जलील अंसारी, जाड़ी में वीरेंद्र वर्मा, बिजुलिया में सालिक लोहरा, हेहल में सलीम राज एक्का, तिगरा में राम नरेश ठाकुर, चौली में लेंपा भगत, पंडरा, बाजपुर में सचिंद्र नाथ शाहदेव प्रतिनियुक्त किये गये हैं.