सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा आकर्षण का केंद्र…ओके

डकरा. सीसीएल की एनके एरिया द्वारा डकरा स्टेडियम में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. मौके पर सीआइएसएफ द्वारा तैयार किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावे क्षेत्र की सभी सुरक्षा एजेंसी व नौ विद्यालयों के बच्चे परेड में शामिल होंगे. समारोह के बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 5:59 PM

डकरा. सीसीएल की एनके एरिया द्वारा डकरा स्टेडियम में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. मौके पर सीआइएसएफ द्वारा तैयार किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावे क्षेत्र की सभी सुरक्षा एजेंसी व नौ विद्यालयों के बच्चे परेड में शामिल होंगे. समारोह के बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी महाप्रबंधक एके चौबे मौजूद रहेंगे. वहीं एसबीआइ डकरा में शाखा प्रबंधक राजीव रंजन, सभी यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष, सभी पंचायत भवन में मुखिया तथा सभी परियोजना कार्यालय में पीओ राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. 15 अगस्त को बारिश होने पर डकरा स्टेडियम में होनेवाला कार्यक्रम दूसरे दिन होगा. उक्त मुद्दे पर महाप्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को बैठक भी बुलायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version