गाजा में पांच दिन का ताजा संघर्षविराम
गाजा/यरुशलम. इस्राइली हमले और फिलीस्तीनी राकेट दागे जाने के शुरुआती झमेलों के बाद आखिर इस्राइल और फिलीस्तीन के बीच पांच दिन का ताजा संघर्षविराम कायम हो गया, जबकि दोनों पक्ष संघर्ष के खात्मे के लिए वार्ता करने पर और समय देने पर सहमत हो गये. 72 घंटे के प्राथमिक संघर्षविराम के खात्मे के करीब गाजा […]
गाजा/यरुशलम. इस्राइली हमले और फिलीस्तीनी राकेट दागे जाने के शुरुआती झमेलों के बाद आखिर इस्राइल और फिलीस्तीन के बीच पांच दिन का ताजा संघर्षविराम कायम हो गया, जबकि दोनों पक्ष संघर्ष के खात्मे के लिए वार्ता करने पर और समय देने पर सहमत हो गये. 72 घंटे के प्राथमिक संघर्षविराम के खात्मे के करीब गाजा से बुधवार की देर रात दागे गये राकेट और इस्राइली हमलों से यह अंदेशा पैदा हो गया था कि संघर्ष फिर छिड़ रहा है. बहरहाल, इस्राइल और फिलीस्तीन दोनों तरफ से हमलों का सिलसिला सीमित रहा और देर तक नहीं चला. जल्द ही गाजा के आसमान पर शांति लौट आयी. लोगों ने भी सड़कों का रुख किया. बहरहाल, संघर्षविराम के पिछले दिनों के मुकाबले सड़क पर यातायात कम था. संघर्षविराम का विस्तार सोमवार की मध्यरात्रि तक चलेगा. इस्राइली और फिलीस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन का आरंभिक संघर्षविराम मध्यरात्रि को खत्म हो गया था, जिसके बाद उन्होंने संघर्षविराम में विस्तार को स्वीकार कर लिया.इस्राइल सरकार के प्रवक्ता मार्क रेजेव ने हमास पर आरोप लगाया कि उसने रात में राकेट दाग कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. हमास प्रवक्ता समी अबु जोहरी ने इससे इनकार किया कि इस्राइल की तरफ दागे गये रॉकेट से उनके समूह का कोई सरोकार है. इससे यह अस्पष्ट रह गया कि किसी फिलीस्तीनी समूह ने ये राकेट दागे. इस्राइली और फिलीस्तीनी शिष्टमंडल एक ज्यादा टिकाऊ संघर्षविराम के लिए मिस्र के मध्यस्थकारों के मार्फत काहिरा में वार्ता चला रहे हैं. संघर्षविराम विस्तार के तहत उम्मीद की जा रही है कि वे सप्ताहांत को अप्रत्यक्ष वार्ता में लौटेंगे.