चिकित्सकों, मनोचिकित्सकों को एनपीए मिलेगा
कांके. आयुक्त केके खंडेलवाल की अध्यक्षता में रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी समिति की आयोजित बैठक में अगस्त 2014 माह से चिकित्सकों, मनोचिकित्सकों को एनपीए देने का निर्णय लिया गया. साथ ही जनवरी 2011 से बंद एनपीए की राशि के एरियर भुगतान के लिए परामर्श का भी निर्णय हुआ. मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सरकार ने 100 […]
कांके. आयुक्त केके खंडेलवाल की अध्यक्षता में रिनपास प्रबंध कार्यकारिणी समिति की आयोजित बैठक में अगस्त 2014 माह से चिकित्सकों, मनोचिकित्सकों को एनपीए देने का निर्णय लिया गया. साथ ही जनवरी 2011 से बंद एनपीए की राशि के एरियर भुगतान के लिए परामर्श का भी निर्णय हुआ. मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सरकार ने 100 एकड़ जमीन रिनपास से मांगी थी, जिसमें आपसी सहमति नहीं बन सकी. बैठक में संयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) बीके मिश्रा, डॉ केके सिन्हा, डॉ एलिजाबेथ डेविस सहित अन्य मौजूद थे.