इनकम टैक्स कार्यालय शिफ्टिंग मामले की सुनवाई

इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल के लिये राशि स्वीकृत रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल कोर्ट के स्थानांतरण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस धीरूभाई नारायण भाई पटेल व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ में मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 8:00 PM

इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल के लिये राशि स्वीकृत रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल कोर्ट के स्थानांतरण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस धीरूभाई नारायण भाई पटेल व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ में मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि कोर्ट के लिए लगभग 58 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गयी है. ट्रिब्यूनल के कार्यालय को एचइसी क्षेत्र से हटा कर मेन रोड पीपी कपांउड स्थित भवन में शिफ्ट किया जाना है. विधि मंत्रालय से स्वीकृति मिल गयी है. सीपीडब्ल्यूडी को राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है.

Next Article

Exit mobile version