एसएसपी ने सिखाया गोली चलाना
रांची: रांची पुलिस ने शहर के 50 लाइसेंसी हथियार धारकों को रविवार को जैप टू टाटीसिलवे फायरिंग रेंज में प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में वैसे हथियार धारक शामिल हुए थे, जिनके हथियार 10 वर्षो से अलमीरे में पड़े हुए थे. प्रशिक्षण में किसी भी व्यक्ति का निशाना टारगेट तक नहीं पहुंचा. प्रशिक्षण में एसएसपी साकेत कुमार […]
रांची: रांची पुलिस ने शहर के 50 लाइसेंसी हथियार धारकों को रविवार को जैप टू टाटीसिलवे फायरिंग रेंज में प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में वैसे हथियार धारक शामिल हुए थे, जिनके हथियार 10 वर्षो से अलमीरे में पड़े हुए थे. प्रशिक्षण में किसी भी व्यक्ति का निशाना टारगेट तक नहीं पहुंचा.
प्रशिक्षण में एसएसपी साकेत कुमार सिंह खुद शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने 10 फायरिंग की. सभी गोली टारगेटेड प्वाइंल पर लगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे लोगों ने एसएसपी को बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण उन्हें कभी भी नहीं मिला.
उनके हथियार अलमीरा में ही बंद जंग खाते रहे. प्रशिक्षण में कई लोग ऐसे पहुंचे थे, जिन्होंने हथियार खरीदने के बाद कभी उसे चलाया ही नहीं था. अधिकतर लोगों को हथियार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. प्रशिक्षण में राइफल, पिस्तौल के साथ लोग पहुंचे हुए थे. इस दौरान आर्मर और सार्जेंट मेजर राजीव कुमार भी उपस्थित थे.