हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप शनिवार की रात जमीन कारोबारी आदित्य राम की हत्या के विरोध में रविवार को चांदनी चौक के आसपास की सभी दुकानें बंद रहीं. वहीं मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने रविवार को एक से तीन बजे तक रांची- खूंटी मार्ग को जाम रखा.
इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार, धुर्वा इंस्पेक्टर बीएन सिंह, तुपुदाना प्रभारी विनय कुमार व इंस्पेक्टर रामप्रवेश के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने लोगों को समझा और जाम को खत्म करवाया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि हत्यारों का सुराग मिल गया है. शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी होगी. मृतक की पत्नी सुगनलता सुरीन ने सरकार से मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की.
ज्ञात हो कि इस हत्याकांड का आरोपी हरमू निवासी मनोज चंद्रा घटना के बाद से फरार है. पुलिस के अनुसार मनोज चंद्रा ने आठ वर्ष पूर्व टोनको गांव में जमीन का कारोबार शुरू किया था. उसने जमीन की देख-रेख के लिए आदित्य राम को जिम्मेदारी दे रखी थी. दो वर्षो से मनोज चंद्रा एवं आदित्य के बीच पैसे को लेकर विवाद था. पुलिस का अनुमान है कि कारोबारी रंजिश के कारण यह हत्या की गयी है.