प्रभात खबर ने किया सम्मानित

विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाले 30 लोगों को मिला सम्मानवरीय संवाददाता, रांचीदैनिक हिंदी अखबार प्रभात खबर का झारखंड गौरव सम्मान राज्य के तीस महान विभुतियों को दिया गया है. सम्मानित होनेवालों में फिल्मकार, कारपोरेट सोसल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियों में बेहतर कार्य करनेवाली संस्था व्यक्ति, सामाजिक कार्य में लगी संस्था, शैक्षणिक संस्थान, चिकित्सक, फाइन आर्ट्स, शेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 10:00 PM

विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाले 30 लोगों को मिला सम्मानवरीय संवाददाता, रांचीदैनिक हिंदी अखबार प्रभात खबर का झारखंड गौरव सम्मान राज्य के तीस महान विभुतियों को दिया गया है. सम्मानित होनेवालों में फिल्मकार, कारपोरेट सोसल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियों में बेहतर कार्य करनेवाली संस्था व्यक्ति, सामाजिक कार्य में लगी संस्था, शैक्षणिक संस्थान, चिकित्सक, फाइन आर्ट्स, शेयर बाजार, साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाले, रीयल इस्टेट, लघु औद्योगिक इकाईयां और स्पोर्ट्स में बेहतर काम करनेवाले शामिल हैं. इन विभुतियों को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने सम्मानित किया. सम्मानित होनेवाले लोगों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.जिन विभुतियों को मिला सम्मानसाहस और रोमांच के लिएप्रेमलता अग्रवालसीएसआर-सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह-यूसीआइएल के जीएस घोष हाजरा-ज्यां द्रेज-डॉ एसपी मुखर्जीसोसल डेवलपमेंट-क्षीतिज मुक बधिर स्कूल के एके लाल-रामकृष्ण मिशन के स्वामी शशांकानंद जी महाराज-विकास भारती के अशोक भगतशैक्षणिक संस्थान-बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ एमके मिश्रा-संत जेवियर महाविद्यालय के फादर लुईस फ्रैंकेन-लिटिल एजेंल स्कूल की निशा जायसवाल-श्योर सक्सेस सेंटर के सुनील जायसवालएजुकेशनल कंसलटेंटरीज्वायस मिशन के आरपी राजा रेड्डीपर्यावरण संरक्षण के लिए सिमोन उरांवसिनेमा के क्षेत्र में झारखंड की हस्तियां-राज कुमार गुप्ता-इम्तियाज अली (पिता मंसुर अली ने लिया सम्मान)फाइन आर्ट्सहरेन ठाकुरझारखंडी आर्ट्स एंड कल्चर के लिएझारक्राफ्ट के एमडी धीरेंद्र कुमारशेयर बाजार और सिक्युरिटीजनारनोलिया सिक्युरिटीज के केके नारनोलियासाहित्य के लिएडॉ महुआ माजीहेल्थ प्रैक्टिसेस-डॉ एसएन यादव (अरुण गांगुली ने लिया पुरस्कार)-डॉ नीरज प्रसाद-डॉ अनंत सिन्हापोलिटिक्स मेंकेंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत (पत्नी ने लिया पुरस्कार)रीयल इस्टेट-सूरजभान सिंह-हरि ओम सिंह-डॉ अभय सिंहस्पोर्ट्स-शहदाब नदीम (कोच ने लिया सम्मान)-असुंता लकड़ाएसएसआइ-कविता यादव (पड़ोसन मसाले)

Next Article

Exit mobile version