आर्मी के बैंड डिस्प्ले ने समां बांधा,सैकड़ों ने उठाया लुत्फ
13 सितबंर को होगा अगला बैंड डिस्प्लेफोटो विमल देव देंगेसंवाददाता, रांचीमोरहाबादी के परेड मैदान में आर्मी बैंड ने गुरुवार को पौन घंटे तक मैदान में घूम-घूम कर देश भक्ति गीत पर धुन प्रस्तुत कर समां बांधा. सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. इसके साक्षी पर्यटन सचिव सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त विनय चौबे, कर्नल एसके […]
13 सितबंर को होगा अगला बैंड डिस्प्लेफोटो विमल देव देंगेसंवाददाता, रांचीमोरहाबादी के परेड मैदान में आर्मी बैंड ने गुरुवार को पौन घंटे तक मैदान में घूम-घूम कर देश भक्ति गीत पर धुन प्रस्तुत कर समां बांधा. सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. इसके साक्षी पर्यटन सचिव सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त विनय चौबे, कर्नल एसके नेहरू और सिटी एसपी अनूप बिरथरे भी बने. बिहार, गोरखा व महार रेजीमेंट का आर्मी बैंड हर धुन पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. गुरुवार शाम पांच बजे से बैंड डिस्प्ले शुरू हुआ,जो शाम 5.45 तक चला. 13 सितबंर को होगा अगला बैंड डिस्प्लेसिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि बैंड डिस्प्ले हर महीने के दूसरे शनिवार को आयोजित होगा. अगला बैंड डिस्प्ले 13 सितंबर को होगा. कर्नल एसके नेहरू ने जिला प्रशासन से वादा किया है कि बैंड डिस्प्ले के दौरान आर्मी का टैंक व हथियार की प्रदर्शनी लगाने का प्रयास करेंगे, ताकि आम लोग आर्मी के संबंध में जान सके.