-प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तिस्ता शीतलवाड़ करेंगी उदघाटन- मुसलिम अल्पसंख्यकों की शिक्षा, रोजगार, विकास व सुरक्षा पर होगी चर्चा- वृंदा करात, शाहनवाज आलम सहित कई बुद्धिजीवी व मानवाधिकार कार्यकर्ता विचार रखेंगेसंवाददाता, रांची मुसलिम अल्पसंख्यकों की शिक्षा, रोजगार, विकास व सुरक्षा के मुद्दे पर 24 अगस्त को एक्सआइएसएस सभागार में अवामी कंवेंशन का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ रमेश शरण ने मेन रोड स्थित सफदर हाशमी सभागार में दी. सचिव नदीम खान ने बताया कि कंवेंशन का उदघाटन प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तिस्ता शीतलवाड़ करेंगी. इसमें सीपीआइ (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, रिहाई मंच के प्रवक्ता शाहनवाज आलम सहित कई बुद्धिजीवी व मानवाधिकार कार्यकर्ता भी विचार रखेंगे. कंवेंशन में पूरे राज्य से 300 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. इस मौके पर एक स्मारिका भी जारी की जायेगी. अवामी कंवेंशन के लिए सभागार का नामकरण शहीद शेख भिखारी, शब्बीर अहमद कुरैशी व अब्दुल रऊफ के नाम पर किया गया है. जानकारी देनेवालों में अमित राय, अधिवक्ता एम चौधरी, तमजीद अंसारी, प्रो प्रभात सिंह व अन्य शामिल थे.
अवामी कंवेंशन का आयोजन 24 को
-प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता तिस्ता शीतलवाड़ करेंगी उदघाटन- मुसलिम अल्पसंख्यकों की शिक्षा, रोजगार, विकास व सुरक्षा पर होगी चर्चा- वृंदा करात, शाहनवाज आलम सहित कई बुद्धिजीवी व मानवाधिकार कार्यकर्ता विचार रखेंगेसंवाददाता, रांची मुसलिम अल्पसंख्यकों की शिक्षा, रोजगार, विकास व सुरक्षा के मुद्दे पर 24 अगस्त को एक्सआइएसएस सभागार में अवामी कंवेंशन का आयोजन किया जायेगा. यह […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है