संत मेरीज में देशभक्ति कार्यक्रम
तसवीर स्कैन के लिए दी हैरांची. संत मेरीज (एन) स्कूल में गुरुवार को देशभक्ति गीत व नृत्यों की थीम पर सांस्कृतिक आयोजन हुआ. प्री नर्सरी के बच्चों ने देश रंगीला गीत पर नृत्य पेश किया. नर्सरी कक्षा के बच्चों ने बंदे है हम उसके…एवं सरजमीं गीत पर प्रस्तुति दी. तृतीय कक्षा के बच्चों ने कंधों […]
तसवीर स्कैन के लिए दी हैरांची. संत मेरीज (एन) स्कूल में गुरुवार को देशभक्ति गीत व नृत्यों की थीम पर सांस्कृतिक आयोजन हुआ. प्री नर्सरी के बच्चों ने देश रंगीला गीत पर नृत्य पेश किया. नर्सरी कक्षा के बच्चों ने बंदे है हम उसके…एवं सरजमीं गीत पर प्रस्तुति दी. तृतीय कक्षा के बच्चों ने कंधों से मिले है कंधे गीत पर एवं आरंभ है प्रचंड गीत पर नाटिका की प्रस्तुति दी. चतुर्थ कक्षा के बच्चों ने वंदे मातरम तथा देश रंगीला गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या, शिक्षिकाएं सहित अन्य लोग उपस्थित थे.