अब तक एंथनोग्राफी रिपोर्ट नहीं भेजी गयी

रांची . कुरमी विकास मोरचा की बैठक गुरुवार को होटल महाराजा में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए शीतल ओहदार ने कहा कि कुरमी/ कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने को लेकर भारत सरकार जनजातीय विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर एंथनोग्राफी रिपोर्ट की मांग की थी. परंतु राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 10:00 PM

रांची . कुरमी विकास मोरचा की बैठक गुरुवार को होटल महाराजा में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए शीतल ओहदार ने कहा कि कुरमी/ कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने को लेकर भारत सरकार जनजातीय विभाग ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर एंथनोग्राफी रिपोर्ट की मांग की थी. परंतु राज्य सरकार ने अब तक इस मामले को लटका कर रखा है. अत: मोरचा राज्य सरकार से यह मांग करती है कि वह तुरंत सारे दस्तावेजों को केंद्र सरकार को भेजने का काम करे. बैठक में रचिया महतो, गणपत महतो, भीम महतो, हरमोहन महतो, दीपक महतो, हरीशचंद्र महथा, सुरेन महतो, रूपलाल महतो, शैलेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version