वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीमा प्लस पेंशन योजना
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुरुवार को एक बीमा योजना फिर से शुरू की. इसके तहत 500 रुपये से 5,000 रुपये के दायरे में मासिक पेंशन उपलब्ध करायी जायेगी. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बहाल की गयी यह योजना 60 वर्ष और इससे अधिक की आयु […]
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए गुरुवार को एक बीमा योजना फिर से शुरू की. इसके तहत 500 रुपये से 5,000 रुपये के दायरे में मासिक पेंशन उपलब्ध करायी जायेगी. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बहाल की गयी यह योजना 60 वर्ष और इससे अधिक की आयु के नागरिकों के लिए 15 अगस्त, 2014 और 14 अगस्त, 2015 के बीच उपलब्ध रहेगी. इससे उन्हें नियमित आय सुनिश्चित होगी.’ यह स्कीम एलआइसी द्वारा संचालित होगी. स्कीम के लिए न्यूनतम निवेश (खरीद मूल्य) 66,665 रुपये और अधिकतम निवेश 6.66 लाख रुपये होगा. पेंशन बीमा खरीद के अगले साल से शुरू होगी. बीमित व्यक्ति की मृत्यु की दशा में पूर्ण खरीद राशि नॉमिनी को रिफंड की जायेगी.वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2003-04 में तत्कालीन एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गयी थी. इसके दायरे में 3.83 लाख वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया था. एलआइसी ने इस योजना के तहत 7,100 करोड़ रुपये का संग्रह किया था. इस योजना में अंशदान से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का कोष तैयार होने की संभावना है.
