रांची: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड पुलिस के डीजीपी राजीव कुमार समेत कई पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया है. डीजीपी राजीव कुमार को विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है.
इसके अलावा दारोगा संजीव कुमार मिश्र, हवलदार केश्वर यादव, सिपाही मुरारी मोहन प्रधान, अमित कुमार हेंब्रोम, दारोगा परमेश्वर प्रसाद, दारोगा जेपीएन चौधरी, हवलदार बाबूलाल टुडू, एसपी निरंजन प्रसाद, इंस्पेक्टर शंकर प्रसाद झा, स्टेनो सतीश कुमार गुरुंग, हवलदार फू ल मोहम्मद खान, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर जेसीपी पिंगुआ, आरमोरर हवलदार रविंद्र पांडेय व अजीत कुमार भारती, एएसआइ मदन जी, सिपाही टुनटुन कुमार, एसआइ अरुण चौधरी, एएसआइ बैजनाथ मिश्र, स्टेट फायर ऑफिसर महानंद सिंह, ऋषि तिवारी का नाम शामिल है.
उल्लेखनीय है कि डीजीपी राजीव कुमार पूर्व में बिहार में सात विभिन्न जिलों में एसपी के रूप में काम कर चुके हैं. वह सीआइएसएफ में डीआइजी के रूप में काम चुके हैं. पलामू में बतौर डीआइजी उन्होंने बेहतर काम किया. जब वे रांची के जोनल आइजी बने, तब उन्हें पुलिस कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी लाभ देने की व्यवस्था की शुरुआत की. एडीजी स्पेशल ब्रांच के रूप में उन्होंने सूचनाओं के संग्रह की दिश में बेहतर काम किया.