वेलस्पन करेगी 15,000 करोड़ का निवेश
मुंबई. सबसे बड़ी घरेलू सौर बिजली कंपनियों में से एक वेलस्पन समूह इस क्षेत्र पर बड़ा दावं लगा रही है. उसने अगले तीन साल में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से अपनी क्षमता बढ़ा कर 1.75 गीगावाट करने की योजना बनायी है. विविध कारोबार करने वाली यह कंपनी भारी औद्योगिक पाइप बनाने वाली शीर्ष कंपनियों […]
मुंबई. सबसे बड़ी घरेलू सौर बिजली कंपनियों में से एक वेलस्पन समूह इस क्षेत्र पर बड़ा दावं लगा रही है. उसने अगले तीन साल में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से अपनी क्षमता बढ़ा कर 1.75 गीगावाट करने की योजना बनायी है. विविध कारोबार करने वाली यह कंपनी भारी औद्योगिक पाइप बनाने वाली शीर्ष कंपनियों में शुमार है. साथ ही कंपनी पाइप, प्लेट एवं कॉयल, इस्पात, बुनियादी ढांचा और ऊर्जा क्षेत्र की शीर्ष कंपनी है और पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की सकल आय बढ़ कर 18,000 करोड़ से अधिक हो गयी. कंपनी की उर्जा क्षेत्र में दो अनुषंगी कंपनियां…. वेलस्पन रीन्यूएबल्स एनर्जी और वेलस्पन एनर्जी हैं जो क्रमश: सौर और वायु ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी हैं.