हांगकांग प्रदर्शनी में असम की चाय छायी
गुवाहाटी. हांगकांग अंतरराष्ट्रीय खाद्य प्रदर्शनी..2014 में असम चाय के लिए विभिन्न देशों द्वारा व्यापार संबंधी पूछताछ की गयी. प्रदर्शनी में असम का चाय निदेशालय भागीदारी कर रहा है. निदेशालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य के उद्योग व वाणिज्य विभाग के तहत चाय निदेशालय के मंडप में यूरोप और एशिया के विभिन्न देशों से […]
गुवाहाटी. हांगकांग अंतरराष्ट्रीय खाद्य प्रदर्शनी..2014 में असम चाय के लिए विभिन्न देशों द्वारा व्यापार संबंधी पूछताछ की गयी. प्रदर्शनी में असम का चाय निदेशालय भागीदारी कर रहा है. निदेशालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य के उद्योग व वाणिज्य विभाग के तहत चाय निदेशालय के मंडप में यूरोप और एशिया के विभिन्न देशों से बड़ी तादाद में व्यापारी पूछताछ कर रहे हैं. जहां चीन द्वारा 25 टन सीटीसी (क्रश, टियर एंड कर्ल) और पारंपरिक चाय के लिए आर्डर दिया गया, जबकि बेल्जियम द्वारा ग्रीन टी और पारंपरिक चाय के लिए पूछताछ की गयी.