भारत में छोटा सिंगापुर बनायें : सुषमा

विदेश मंत्री ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकातएजेंसियां, सिंगापुरसिंगापुर, भारत में नयी सरकार की 100 स्मार्ट शहर बनाने की परियोजना के तहत दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के साथ ‘छोटा सिंगापुर’ बनाने में भारत के साथ सहयोग कर सकता है. यह बात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां शीर्ष नेताओं से कही. विदेश मंत्री शुक्रवार देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2014 4:00 PM

विदेश मंत्री ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकातएजेंसियां, सिंगापुरसिंगापुर, भारत में नयी सरकार की 100 स्मार्ट शहर बनाने की परियोजना के तहत दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के साथ ‘छोटा सिंगापुर’ बनाने में भारत के साथ सहयोग कर सकता है. यह बात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां शीर्ष नेताओं से कही. विदेश मंत्री शुक्रवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां आयीं और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग और अन्य के साथ कई बैठकें कीं. अपनी बैठक के दौरान स्वराज ने मंत्रियों को अपनी सरकार की 100 स्मार्ट शहर बनाने की योजना के बारे में बताया. सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के अलावा स्वराज यहां के विदेश मंत्री के शण्मुगम और पूर्व प्रधानमंत्री गो चोक तोंग से भी मुलाकात की. अधिकारियों ने कहा कि अपनी ओर से सिंगापुर ने जल प्रबंधन और शहरी पुनरद्धार जैसी अपनी विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों भारत के साथ सहयेाग करने की इच्छा जाहिर की. व्यापार संबंध मजबूत होंगे उधर, भारत और सिंगापुर ने निवेश और व्यापार के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत बनाने का फैसला किया है. पिछले एक दशक में दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश 4.2 डॉलर से बढ़ कर 19.4 अरब डॉलर तक पहुंच गया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सिंगापुर के विदेश मंत्री के. षणमुगम के बीच द्विपक्षीय रिश्तों पर व्यापक बातचीत हुई और इस दौरान उन्होंने वायु, समुद्री संपर्क बढ़ाने तथा तटीय विकास के क्षेत्र में तेजी लाने के तौर तरीकों पर विचार किया. दोपहर के भोजन पर आयोजित इस बातचीत में दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के बीच जल्द संभावित अवसर पर द्विपक्षीय बैठक कराने की दिशा में काम करने पर सहमति जतायी.

Next Article

Exit mobile version