20 साल का हुआ दुनिया का पहला स्मार्टफोन
एजेंसियां, लंदनदुनिया का पहला स्मार्टफोन ‘आइबीएम सिमॉन’ शनिवार को 20 साल का हो गया. इस फोन की कीमत 900 डॉलर थी. यह फोन आइबीएम और अमेरिकी फोन कंपनी बेलसेल्फ ने बनाया था. इसकी बैटरी की क्षमता केवल एक घंटे की थी और इसे पहली बार वर्ष 1994 में बेचा गया था. करीब 23 सेंटीमीटर लंबे […]
एजेंसियां, लंदनदुनिया का पहला स्मार्टफोन ‘आइबीएम सिमॉन’ शनिवार को 20 साल का हो गया. इस फोन की कीमत 900 डॉलर थी. यह फोन आइबीएम और अमेरिकी फोन कंपनी बेलसेल्फ ने बनाया था. इसकी बैटरी की क्षमता केवल एक घंटे की थी और इसे पहली बार वर्ष 1994 में बेचा गया था. करीब 23 सेंटीमीटर लंबे और आधा किलोग्राम वजनी इस फोन का आकार घरों में निर्माण में इस्तेमाल होने वाली इंट के टुकड़े जितना था.हरे रंग की एलसीडी टचस्क्रीनआयरिश टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, इसे सिमॉन नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह बहुत साधारण था और यह उस हर काम के लिए उपयुक्त था, जिसकी अपेक्षा स्मार्टफोन से की जाती है. सिमॉन की एलसीडी स्क्र ीन हरे रंग की थी और यह टच स्क्र ीन तकनीक से चलता था. फोन का सॉफ्टवेयर उपभोक्ताओं को लिखने, चित्र बनाने, अपने कैलेंडर और संपर्क को अद्यतन करने, फैक्स और ई-मेल पाने और भेजने की सुविधा देता था.आइफोन की दिशा में पहला कदमलंदन के विज्ञान संग्रहालय से जुड़े चारलोट कोनेली के अनुसार, इसमें स्मार्टफोन के लिए आवश्यक सभी चीजें थीं. इसमें नीचे स्लॉट भी था, जिससे मानचित्र, स्प्रेडशीट और गेम तक पहुंचा जा सकता था. वास्तव में यह आइफोन की दिशा में पहला कदम था. इस फोन के करीब 50,000 सेट की बिक्र ी हुई थी. इस स्मार्टफोन को हमेशा के लिए लंदन के साइंस म्यूजियम हिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रदर्शनी के लिए रखा जा रहा है. अक्तूबर में यह फोन प्रदर्शित किया जायेगा. यह संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के इतिहास पर एक स्थायी प्रदर्शनी का हिस्सा होगा.नाम – आइबीएम सिमोनबाजार में पेश – वर्ष 1994 मेंकीमत – 900 डॉलरनिर्माता – आइबीएम और बेलसेल्फबैट्री लाइफ – एक घंटालंबाई – 23 सेंटीमीटरवजन – 500 ग्रामडिस्प्ले – हरे रंग की एलसीडी टचस्क्रीनफंक्शंस – नोट राइटिंग, ड्रॉ, कैलेंडर और कॉन्टैक्ट अपडेट, फैक्स, ई-मेल और कॉलकुल बिक्री – 50 हजार यूनिट्स